सिमडेगा, मई 24 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। झामुमो जिलाध्यक्ष अनिल कांडुलना के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता से मुलाकात कर जिले में व्याप्त विद्युत समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल ने अवगत कराया कि जिले के कई गांव अब भी बिजली जैसी बुनियादी सुविधा से वंचित हैं। कहीं ट्रांसफार्मर खराब पड़े हैं, तो कहीं वोल्टेज की भारी समस्या है। जिससे आमजन को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की अनियमित आपूर्ति शिक्षा, स्वास्थ्य और व्यवसाय पर नकारात्मक प्रभाव डाल रही है। मौके पर कार्यपालक अभियंता ने आश्वस्त किया कि विभाग द्वारा यथा संभव जल्द समाधान किया जाएगा। मौके पर झामुमो के केंद्रीय सदस्य नोवास केरकेट्टा, जिला कोषाध्यक्ष राजेश टोप्पो, प्रकाश बागे, धनोधार सिंह, अलॉइस कुजू...