बदायूं, जुलाई 6 -- ककराला। शहर से देहात तक लगातार हो रही बिजली कटौती और जर्जर केबल, गल चुके बिजली के खंभों को बदलवाने की मांगों को लेकर लोगों ने अधिकारियों से शिकायत की है। इसके लिए डिवीजन कार्यालय पर जाकर अधिकारियों को घेरा और समस्या निस्तारण की मांग की। बतादें कि इस उमस भरे मौसम में 12 घंटे ही बिजली मिल पा रही है शेष समय में जर्ज़र केबल और ट्रांसफरमरों में होने वाले फाल्ट को सही करने मे निकल जाता है। उन्होंने मुख्य लेखाकार समरजीत को मांग पत्र सौंपा और समस्याओ से अवगत कराया। ज्ञापन देने वालों में हाफ़िज़ जहांगीर, अकमल खान, वाहिद खान राजपूत, ताईफ खान, नदीम खान, अनस खान, अमित अग्रवाल, वाहिद खान, असलम, विक्रम गोस्वामी, सुमित अग्रवाल, सईद अख्तर, तहज़ीब आलम, जुनैद खान, रुबैद खान मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...