नोएडा, दिसम्बर 19 -- जिले में आठ स्थानों पर चलाई जा रही व्यवस्थाएं भी पहले से बेहतर की जाएंगी नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। जिले में बिजली समस्याओं के समाधान के लिए बनाए गए हेल्पडेस्क की संख्या बढ़ाई जाएगी। पहले से चल रही हेल्पडेस्क पर व्यवस्थाओं में भी सुधार किया जाएगा। विद्युत निगम में एक दिसंबर से नई व्यवस्था के तहत कार्य हो रहा है। एक कार्य के लिए एक अधीशासी अभियंता की जिम्मेदारी तय की गई है। वहीं उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए जिले में आठ हेल्पडेस्क शुरू की गई है। जिले में उपभोक्ताओं की समस्याओं को देखते हुए और सुविधा को ध्यान में रखते हुए ओर हेल्प डेस्क शुरू की जाएगी। मौजूदा समय में जिले में विद्युत निगम के साढ़े चार लाख उपभोक्ता हैं। इनमें औसतन हर महीने 10 हजार उपभोक्ताओं की बिलिंग संबंधित शिकायतें आती हैं। तीन हजार से अधिक मामले लोड बढ़वा...