नोएडा, नवम्बर 5 -- नई व्यवस्था से देहात के लोगों की बढ़ सकती है परेशानी शत प्रतिशत समस्याओं का हल हेल्पडेस्क से संभव नहीं नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। जिले में विद्युत निगम नई व्यवस्था के तहत 15 नवंबर से कार्य शुरू कर देगा। हालांकि, इस व्यवस्था से देहात क्षेत्र के उपभोक्ताओं की परेशानी बढ़ सकती है। दादरी, जेवर, दनकौर और रबूपुरा के लोगों को समस्याओं के समाधान के लिए नोएडा दफ्तर के चक्कर लगाने पड़ेंगे। विद्युत निगम की नई व्यवस्था के तहत बिलिंग के अधिशासी अभियंता शिवम त्रिपाठी का सेक्टर-16 पुराना बिजली उपकेंद्र परिसर में दफ्तर है। बिलिंग समस्याओं के समाधान के लिए देहात क्षेत्र के लोगों को सेक्टर-16 बिजली दफ्तर के चक्कर लगाने पड़ेंगे। वहीं, बिजली कनेक्शन जारी करने वाले अधिशासी अभियंता मोहित गोयल का सेक्टर-18 डीएलएफ बिजली उपकेंद्र में दफ्तर है। मी...