बदायूं, सितम्बर 9 -- बदायूं। जिले के बिजली उपभोक्ताओं को सहूलियत देने के लिए मध्याचंल के मुख्य अभियंता एससी वर्मा ने समस्त अधिशासी अभियंताओं को पत्र जारी कर व्हाटसएप ग्रुप बनाने के निर्देश दिए हैं। इस ग्रुप में जनप्रतिनिधियों,पत्रकार,व्यापारी आदि को जोड़ने को कहा गया है। अधीक्षण अभियंता अखिलेश कुमार ने बताया कि बिजली संबंधित शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए मुख्य अभियंता ने व्हाटअप ग्रुप बनाने का निर्देश दिए हैं। जिसमें प्रमुख समाचार पत्रों के पत्रकार, जनप्रतिनिधियों,एसडीओं स्तर के कार्मिकों, व्यापारियों, समाजसेवियों, पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों को सम्मिलित करने के निर्देश दिए हैं। अब बिजली की समस्याओं को लेकर उपभोक्ता व्हाटसअप ग्रुप पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। जिससे फॉल्ट सहित अन्य बिजली समस्याओं को तत्काल दुरुस्त किया जा सकेगा...