मथुरा, जुलाई 14 -- पिछले करीब 15 दिनों से विद्युत आपूर्ति न मिलने से नाराज मांट मूला की मलिन बस्ती की महिलाओं ने मांट विद्युत सब स्टेशन पर जमकर हंगामा काटा। इससे अफरा-तफरी का माहौल रहा। रविवार की सुबह दो दर्जन के करीब महिलाओं व करीब इतने ही पुरुषों का समूह नौहझील रोड स्थित विद्युत सब स्टेशन पहुंचा और जमकर हंगामा काटा। पर वहां कोई जिम्मेदार अधिकारी मौजूद नहीं था। हंगामा कर रहे लोगों ने विभाग के कई अधिकारियों को फोन किया पर किसी ने फोन अटेंड नहीं किया। सब स्टेशन पर मौजूद एक कर्मचारी ने आज शाम तक पुनः ट्रांसफार्मर बदले जाने का भरोसा दिलाया है। हंगामा कर रही महिलाओं ने बताया कि वो जहां रहती हैं वो यमुना किनारा और जंगल है। बिजली न होने से अंधेरे में वन्य जीव जन्तुओं का खतरा बना हुआ है और पूरी बस्ती में एक ही सरकारी हैंडपम्प होने से पानी की किल...