मऊ, दिसम्बर 14 -- पूराघाट, हिन्दुस्तान संवाद। कोपागंज क्षेत्र में बिजली उपभोक्ताओं को बकाया बिल से राहत देने के लिए शुरू की गई बिजली बिल राहत योजना का लाभ शिविर के माध्यम से उपभोक्ता उठा रहे हैं। कोपागंज अंतर्गत आने वाले कुल पांच विद्युत उपकेंद्र डांडी, टड़ियावां, कांछीकला, कुर्थीजाफरपुर और डंगौली सबस्टेशन पर अब तक 1200 बिजली उपभोक्ताओं ने योजना के तहत पंजीकरण कराया है। एसडीओ विद्युत सुरेंद्र कुमार ने बताया कि बिजली बिल राहत योजना के अंतर्गत उपभोक्ताओं को बकाया बिजली बिल पर ब्याज व सरचार्ज में छूट दी जा रही है। जिससे उपभोक्ता कम राशि में अपने बकाए का निस्तारण कर पा रहे हैं। उन्होंने बताया कि योजना का उद्देश्य उपभोक्ताओं को राहत देने के साथ-साथ लंबे समय से चले आ रहे बकाए की वसूली करना है। एसडीओ ने बकाएदार उपभोक्ताओं से अपील किया कि वे निर्ध...