भागलपुर, जुलाई 6 -- शुक्रवार की रात बिजली सबस्टेशन में आग लगने से शाहकुंड क्षेत्र में 19 घंटे आपूर्ति बाधित रही। इसके कारण उपभोक्ता बेचैन रहे। पेयजल आपूर्ति एवं इससे जुड़े काम-काज पूरी तरह प्रभावित हुआ। सबस्टेशन से जुड़े पांचों फीडर पूरी तरह से बंद रहे। सहायक अभियंता रंजीत कुमार ने कहा कि एमआरटी द्वारा चेक कराकर ठीक किया गया। सभी फीडरों में आपूर्ति शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि शॉर्ट सर्किट से आग लगने का अंदेशा है। आग लगने से कुछ केबल जल गया था। आग लगने के बाद अग्निशमन द्वारा उसे बुझाया गया। आग लगने से शाहकुंड, अकबरनगर, अंबा, फुलवरिया और मानिकपुर फीडर में बिजली आपूर्ति बाधित रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...