बुलंदशहर, सितम्बर 15 -- पावर कॉरपोरेशन के अफसरों ने अक्तूबर महीने में दशहरा और दीपावली जैसे त्योहारों को देखते बिजली सप्लाई को दुरूस्त करने की योजना बनाई है। इसके लिए पश्चिमांचल प्रबंध निदेशक के निर्देश पर 14 अक्तूबर तक एक महीने अनुरक्षण अभियान चलाया जाएगा। एक महीने के इस अभियान में गर्मी और बारिश के कारण विद्युत वितरण व्यवस्था में आई कमियों को दूर किया जाएगा। जिससे उपभोक्ताओं को त्यौहारों पर निर्बाध बिजली सप्लाई दी जा सके। आने वाले महीनों में दशहरा और दीपावली जैसे प्रमुख त्यौहार हैं। इन त्योहारों को देखते हुए अनुरक्षण की कार्य योजना बनाई गई है। पश्चिमांचल प्रबंध निदेशक ईशा दुहन ने बताया कि बुलंदशहर समेत 14 जनपदों में बिजली सप्लाई को बेहतर, सुरक्षित एवं गुणवत्तापूर्ण बनाए रखने के 15 सितंबर से अनुरक्षण माह अभियान शुरु किया गया है। यह अभिया...