लखनऊ, मई 5 -- लखनऊ। चिनहट विद्युत सब डिवीजन में रविवार की रात किसी बात को लेकर दो संविदा कर्मी आपस में भिड़ गए। हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को समझा कर शांत कराया। बताया जाता है कि रविवार देर रात संविदाकर्मी ड्राइवर और लाइनमैन डिविजन कार्यालय परिसर में ही विशेष भोजन बनाने के बाद वहीं पर खा रहे थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया। बात कहासुनी से होते हुए हाथापाई तक पहुंच गई। हाथापाई के दौरान लाइनमैन का फोन टूटकर गिर गया। इस पर उसने फोन कर के पुलिस को बुला लिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति जानने के बाद दोनों को समझा कर शांत कराया। चेतावनी दी कि आगे झगड़ा करने पर दोनों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी। अधिशासी अभियंता प्रभाकर सिंह ने बताया कि खाने के दौरान दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। दोनों को...