गोंडा, मई 6 -- गोण्डा। शहर के आवास विकास सबस्टेशन पर तैनात एक संविदा कर्मचारी का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह एक व्यक्ति से रुपये लेता नजर आ रहा है। वायरल वीडियो में संविदा कर्मचारी पैसे लेकर गिनता हुआ साफ नजर आ रहा है। हालांकि हिन्दुस्तान इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। बताया जाता है कि सब स्टेशन पर तैनात संविदा कर्मी ने दो हजार रुपए नकद और 10 हजार ऑनलाइन लिया है। मंगलवार को वायरल वीडियो में कर्मी बिजली कांबिंग टीमों पर कई गंभीर आरोप लगते हुए दिख रहा है। वह चेकिंग के दौरान कर्मियों पर वसूली करने की बात करता नजर आ रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...