लखीमपुरखीरी, नवम्बर 26 -- उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन निविदा/संविदा कर्मचारी संघ लखनऊ व पावर कापोर्रेशन प्रबन्धन के बीच निदेशक स्तर कि वार्ता विफल होने के बाद बुधवार को शक्ति भवन लखनऊ पर प्रदर्शन होगा। जिसमें प्रदेश भर के बिजली संविदा कर्मचारी हिस्सा लेंगे। इस प्रदर्शन में लखीमपुर से भी बड़ी संख्या में बिजली संविदा कर्मी लखनऊ पहुंचेंगे। संगठन के जिला अध्यक्ष ध्रुव कुमार ने बताया कि पावर कापोर्रेशन प्रबन्धन द्वारा वर्ष 2017 के अपने स्वयं के आदेश का उलंघन कर वर्ष 2024-25 में हटाए गए लगभग 25000 बिजली आउटसोर्स कर्मचारियों को कार्य पर वापस लिए जाने, 60 वर्ष की आयु तक कार्य करने कि अनुमति दिए जाने, 55 वर्ष का हवाला देकर हटाये गए कर्मचारियों को कार्य पर वापस लिए जाने, पावर कापोर्रेशन के आदेश दिनांक 18.9.2025 का पालन करने, वर्टिकल व्यवस्था लागू क...