बिजनौर, जनवरी 19 -- धामपुर। उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन में कार्यरत संविदा कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर असंतोष गहराता जा रहा है। संविदा कर्मचारी संघ ने मांगें पूरी न होने की स्थिति में आंदोलन का ऐलान किया है। संघ के जिलाध्यक्ष जितेंद्र चौधरी ने कहा कि यदि समस्याओं का शीघ्र समाधान नहीं किया गया तो कर्मचारी 20 जनवरी से पूर्ण कार्य बहिष्कार और आमरण अनशन करने को विवश होंगे। जिलाध्यक्ष ने कहा कि संविदा कर्मचारियों को समय पर मानदेय न मिलने की स्थिति में निगम की ओर से संबंधित कंपनी पर प्रति कर्मचारी 100 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से जुर्माना लगाया जाता है। हालांकि यह राशि कंपनी से तो काट ली जाती है, लेकिन अब तक वह कटा हुआ भुगतान संविदा कर्मचारियों को नहीं दिया गया है। जिससे कर्मचारियों में भारी नाराजगी है। उन्होंने मांग की कि कंपनी से काटी गई यह...