संतकबीरनगर, जून 16 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। जिले के विभिन्न क्षेत्रों में तैनात संविदा के पद पर 326 बिजली कर्मियों ने प्रबंधन के खिलाफ बिगुल फूंक दिया है। कर्मचारियों ने बगहिया पावर हाउस पर बैठक कर बिजली विभाग के प्रबंधन के खिलाफ हुंकार भरी। इन कर्मियों का आरोप है कि हम लोग चौबीस घंटे आम जन की सुविधा के लिए कड़ी मेहनत करते हैं। फिर भी हम लोगों का मानदेय उपस्थिति के नाम पर काटा जा रहा है। ऐसे में अब हम लोग अब आरपार की लड़ाई लड़ेंगे। बिजली मजूदर संगठन के बैनर तले रविवार को जिले के विभिन्न सब सेंटरों पर तैनात संविदा बिजली कर्मी एकत्र हुए। संगठन के अघ्यक्ष विजय नंदन ने कहा कि विभाग द्वारा ऊर्जा जन शक्ति एप पर प्रतिदिन हाजिरी लगाने के निर्देश दिए गए थे। जिस पर सभी कर्मचारी प्रतिदिन हाजिरी लगाने के बाद कार्य पर जाते हैं। लेकिन अधिकांश दिन ...