लखनऊ, जनवरी 14 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। पावर कॉरपोरेशन के संविदा कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर बुधवार को ऊर्जा मंत्री एके शर्मा और पावर कॉरपोरेशन निविदा/संविदा कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों के बीच वार्ता हुई। इस दौरान कर्मचारियों की छंटनी, बकाया वेतन और सुरक्षा सहित अन्य मुद्दों पर सहमति बनी। संघ के महामंत्री देवेन्द्र कुमार पांडेय के मुताबिक बैठक में तय हुआ कि मार्च 2023 में हटाए गए कर्मचारियों और 55 वर्ष की आयु का हवाला देकर बाहर किए गए कर्मियों को वापस काम पर लिया जाएगा। साथ ही, वर्टिकल व्यवस्था लागू होने पर किसी भी कर्मचारी की छंटनी नहीं की जाएगी। ऊर्जा मंत्री ने घायल कर्मचारियों के इलाज का खर्च संविदाकारों (ठेकेदारों) के बिल से काटकर भुगतान करने और फेस अटेंडेंस की तकनीकी समस्या के कारण रुके हुए वेतन को जारी करने के निर्देश दिए हैं...