लखनऊ, अगस्त 2 -- लखनऊ। उत्तर प्रदेश पॉवर कॉरपोरेशन निविदा/संविदा कर्मचारी संघ लखनऊ और पॉवर कॉरपोरेशन प्रबंधन के बीच 17 जून को हुई वार्ता पर बनी सहमति के बाद भी 20 मई को 72 घंटे के लिए किए गए कार्य बहिष्कार में हटाए गए 59 कर्मचारियों को वापस नहीं लिया गया। इससे कर्मचारियों में आक्रोश है। वह कभी भी आंदोलन कर सकते हैं। संघ के प्रदेश महामंत्री देवेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि उक्त बात से संघ के अध्यक्ष ने अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश पॉवर कॉरपोरेशन लिमिटेड प्रबंधन को अवगत कराया। कहा कि जहां एक तरफ पॉवर कॉरपोरेशन प्रबंधन ने कर्मचारियों की अधिक संख्या दिखाकर 45% अनुभवी व मेहनतकश आउटसोर्स कर्मचारियों को छंटनी के नाम पर कार्य से हटा दिया वहीं दूसरी तरफ अधिकारी अपने निजी हितलाभ के लिए अनुभवहीन व नए कर्मचारियों को कार्य पर तैनात कर रहे हैं। कहा कि अध्यक्...