रामपुर, अगस्त 2 -- ट्रांसफार्मर के डीटी मीटर के केबिल को ठीक करके लौट रहें बिजलीं संविदा कर्मचारी पर पांच लोगों ने हमला कर दिया। इतना ही नहीं जान से मॉरने की धमकी देने, जाति सूचक शब्द का प्रयोग करते हुए देख लेने की धमकी दी है। दड़ियाल के अवर अभियंता ने तीन नामजद, दो अज्ञात सहित पांचों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। 33केवी दड़ियाल के अवर अभियंता भूपेंद्र कुमार शर्मा ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा कि संविदा कर्मचारी सुखन्द्री सिंह ने उन्हें बताया कि वह गांव सिरका पट्टी के कुछ व्यक्ति के ट्रांसफार्मर के डीटी मीटर के केबिल को ठीक करके लौट रहा था। उसी दौरान बाजार के समीप गांव सिरका पट्टी के निवासी निकिल, अक्षय, लक्की और दो अज्ञात व्यक्ति द्वारा हमला कर दिया गया। बीच बचाब करने आये गांव के ही आकाश ने बचाने की कोशिश की। इसके अलावा इन आरोपियों द्वारा ...