लखनऊ, नवम्बर 18 -- यूपी पावर कॉरपोरेशन के चेयरमैन डा. आशीष गोयल के उस बयान पर यूपी पावर कॉरपोरेशन निविदा/संविदा कर्मचारी संघ ने कड़ी आपत्ति जताई है, जिसमें उन्होंने बिना सुरक्षा उपकरण काम करने वाले कर्मचारियों को बर्खास्त करने की बात कही है। संघ के प्रदेश महामंत्री देवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने कहा कि आउटसोर्सिंग के माध्यम से काम कर रहे संविदा कर्मचारियों को 25-30 फीट ऊंचे खंभों पर चढ़कर काम करना पड़ता है, जिसके लिए बाँस की सीढ़ी अत्यंत आवश्यक है। यह न सिर्फ सुरक्षित कार्य करने में मदद करती है, बल्कि अर्थिंग से भी बचाती है, जिससे हल्का करंट आने पर भी कर्मचारी सुरक्षित रहते हैं। उन्होंने पावर कॉरपोरेशन के चेयरमैन से सवाल किया कि उत्तर प्रदेश के किस बिजली घर पर कर्मचारियों को काम के लिए बाँस की सीढ़ी उपलब्ध कराई गई है। उन्होंने जोर दिया कि विभ...