वाराणसी, जुलाई 1 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। सर्किल प्रथम और द्वितीय के उपकेंद्रों में तैनात बिजली संविदा कर्मचारियों को वेतन देने में लापरवाही बरती जा रही है। दोनों सर्किलों में लगभग 40 संविदा कर्मचारी वेतन के लिए मैनपॉवर सप्लाई करने वाली फर्म टीडीएस और सरलोक के दफ्तर का चक्कर काट रहे हैं। वहीं, कुछ कर्मचारियों ने डीटीएस कंपनी पर 1300 से 3500 रुपये वेतन काटने का आरोप लगाया है। पांडेयपुर उपकेंद्र के एसडीओ डॉ कृष्णकांत ओझा की ओर से मैनपावर सप्लाई करने वाली कंपनी टीडीएस को लिखे गए पत्र में बताया कि दस कर्मचारी लगातार उपकेंद्र पर काम कर रहे हैं। रोजाना हाजिरी भी लगा रहे हैं, लेकिन इन्हें वेतन नहीं दिया गया। इससे उनकी आर्थिक स्थिति दयनीय हो गई है। उधर, सर्किल प्रथम के डाफी समेत कई उपकेंद्र के लगभग 40 संविदा कर्मचारियों का भी वेतन लंबित है। ...