लखीमपुरखीरी, मई 20 -- लखीमपुर। सावधान, अगले 72 घंटे बिजली सप्लाई में खराबी होने पर दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। इसके पीछे वजह यह है कि संविदा, ठेका बिजली कर्मियों ने रात 12 बजे से 72 घंटे का कार्य बहिष्कार का ऐलान किया है। बहरहाल, बिजली महकमा लोकल स्तर पर ठेका कंपनियों से कर्मी रखकर काम चलाने की कोशिश में है। इसके बाद भी शहर से लेकर गांव तक बिजली सप्लाई को लेकर दिक्कतें होने की आशंका है। पावर करपोरेशन निविदा संविदा कर्मचारी संघ ने सोमवार की आधी रात से कार्य बहिष्कार का ऐलान किया है। इसमें 72 घंटे काम से विरत रहकर विरोध प्रर्दशन करेंगे। जिले भर के छह डिवीजनों में संविदा ठेका कर्मियों के भरेसे ही बिजली सप्लाई बेहतर रखने का काम होता है। जिलेभर में लगभग 1429 संविदा ठेका कर्मी तैनात है। लखीमपुर डिवीजन में 93 है। इनके कार्यबहिष्कार करने प...