लखनऊ, नवम्बर 27 -- गोसाईंगंज के अमेठी उपकेंद्र क्षेत्र के बस्तौली गांव में एक उपभोक्ता ने एमडी को लिखित शिकायत देकर संविदा कर्मी पर गंभीर आरोप लगाया है। उपभोक्ता का आरोप है कि संविदा कर्मी आर्यमान ने अधिक रीडिंग के कारण उनके घर में लगा मीटर नंबर 3471433 (रीडिंग लोड 21779) गायब कर दिया है। उपभोक्ता ने जांच कर दोषी कर्मी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। लेसा की हेल्प डेस्क पर शिकायतों का समाधान हुआ लेसा के जानकीपुरम जोन के चार हेल्प डेस्क पर आज 132 शिकायतें दर्ज हुईं, जिनमें 07 का निस्तारण किया गया। झटपट पोर्टल के 65 आवेदनों में से 50 में तकनीकी रिपोर्ट अपलोड की गई। इसके अलावा, 97 सोलर शिकायतों और 97 बिल रिवीजन केसों को निपटाया गया। 36 उपभोक्ताओं की भार वृद्धि और 15 का नाम परिवर्तन भी किया गया। अमौसी क्षेत्र के 07 हेल्प डेस्क पर प्राप्...