लखनऊ, मई 6 -- बिजली संविदाकर्मियों को नौकरी से हटाने के विरोध में यूपी पावर कॉरपोरेशन निविदा/संविदा कर्मचारी संघ के सदस्यों ने मंगलवार को मध्यांचल विद्युत निगम मुख्यालय का घेराव किया। नाराज कर्मचारियों ने जमकर नारेबाजी की। संगठन के अध्यक्ष मोहम्मद खालिद ने बताया कि पावर कॉरपोरेशन प्रबन्धन ने 15 मई 2017 को 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्रों के परिचालन व अनुरक्षण कार्य के लिए ग्रामीण विद्युत उपकेंद्रों पर 20 व शहरी विद्युत उपकेंद्रों पर 36 कर्मचारियों को तैनात करने का आदेश दिया था। इसके बावजूद मध्यांचल विद्युत निगम की एमडी रिया केजरीवाल ने ग्रामीण विद्युत उपकेंद्रों पर 20 कर्मचारियों के स्थान पर 12.5 कर्मचारी व शहरी विद्युत उपकेंद्रों पर 36 कर्मचारियों के स्थान पर 18.5 कर्मचारियों को तैनात किया जा रहा है। शेष कर्मचारियों कि छंटनी की जा रही है, ज...