लखनऊ, नवम्बर 11 -- उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन निविदा/संविदा कर्मचारी संघ ने 15 नवम्बर से लागू होने वाली वर्टिकल व्यवस्था के विरोध में मंगलवार को गोमती नगर अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर प्रदर्शन किया। संगठन के महामंत्री देवेन्द्र पांडेय ने कहा कि वर्टिकल व्यवस्था लागू होने से वर्षों से काम कर रहे बिजली आउटसोर्स कर्मचारी बेरोजगार होंगे तथा दुर्घटनाओं में वृद्धि होगी। इस दौरान पावर कॉरपोरेशन के चेयरमैन डॉ. आशीष गोयल के नाम संबोधित ज्ञापन भी सौंपा। उन्होंने कहा कि ऊर्जा प्रबन्धन द्वारा यदि 15 नवम्बर से लखनऊ में वर्टिकल व्यवस्था लागू की गई तो संगठन द्वारा प्रदेशस्तरीय आन्दोलन शुरू किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...