सहारनपुर, नवम्बर 19 -- वेतन न मिलने से नाराज पॉवर कारपोरेशन के संविदाकर्मियों ने बुधवार को धरना प्रदर्शन करते हुए अधिशासी अभियंता के कार्यालय का घेराव किया। कर्मियों ने बताया कि वेतन न मिलने से उन्हें परिवार के पालन-पोषण में भी दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है। वेतन की मांग को लेकर संविदाकर्मियों ने सांपला मार्ग स्थित बिजलीघर में धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने एक्सईएन कार्यालय का घेराव किया। कर्मियों का आरोप है कि संविदाकर्मियों का वेतन बहुत कम होने के बाद भी उन्हें समय से वेतन नहीं मिल रहा है। जिस कारण उन्हें परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। उन्होंने शीघ्र पिछले माह का वेतन दिलाए जाने की मांग की। एक्सईएन मृत्यंजय शाही ने आश्वासन दिया है कि कंपनी के प्रतिनिधि से बात कर शीघ्र निविदा संविदा कर्मचारियों को वेतन निर्गत कराया जाएगा। उन...