लखनऊ, नवम्बर 12 -- - 'मोबाइल अटेंडेंस' फरमान से आउटसोर्स कर्मचारियों का विरोध, वेतन कटौती से भड़के - संगठन ने कॉरपोरेशन के चेयरमैन से 'वर्टिकल व्यवस्था' को लागू न करने की अपील की लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। बिजली संविदाकर्मियों को वेतन न मिलने के विरोध में उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन निविदा संविदा कर्मचारी संघ ने बुधवार को मुख्य अभियंता कार्यालय व अधीक्षण अभियंता कार्यालय तालकटोरा पर प्रदर्शन किया। संगठन के महामंत्री देवेन्द्र पांडेय ने कहा कि डिस्कामों ने क्षेत्रीय कार्यालयों में बायोमेट्रिक सिस्टम स्थापित नहीं किया इसके बजाय आउटसोर्स कर्मचारियों पर अपने निजी मोबाइल से 'फेस अटेंडेंस' लगाने का दबाव बनाया गया। यह चेतावनी दी गई कि अटेंडेंस न लगाने पर वेतन रोक दिया जाएगा। शुरुआत में एक मोबाइल से तीन कर्मचारियों की अटेंडेंस की अनुमति थी, लेकिन एक ...