मुरादाबाद, जून 15 -- बिजली के बिल, मीटर, आपूर्ति संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए सोमवार से तीन दिवसीय शिविर आयोजित होने जा रहा है। सिविल लाइंस स्थित डॉ. भीमराव आंबेडकर पार्क स्थित बिजली विभाग के दफ्तर में शिविर आयोजित होगा। जहां उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान किया जाएगा। मुख्य अभियंता अरविंद कुमार सिंघल ने बताया कि सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक शिविर में पहुंचकर उपभोक्ता अपनी शिकायतें दर्ज करा सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...