अमरोहा, मई 14 -- भारतीय किसान यूनियन संयुक्त मोर्चा पदाधिकारियों ने मंगलवार को शहर के फाजलपुर बिजलीघर पर बिजली संबंधी समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन किया। विभागीय अधिकारियों से वार्ता भी की। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश चौधरी ने कहा कि बिजली विभाग किसानों का नए-नए तरीकों से उत्पीड़न कर रहा है। प्रदेश सरकार ने चुनाव के दौरान बिजली मुफ्त करने की बात कही थी, सरकार बनने के बाद बिजली मुफ्त देने की घोषणा भी की थी। कहा कि सरकार को किसानों को निशुल्क बिजली ही देनी है तो ट्यूबवेलों पर मीटर लगाकर किसानों का उत्पीड़न न किया जाए। किसान भी जानता है कि बिजली मुफ्त देने का जाल फेंककर किसानों को डिजिटल मीटर के चक्कर में फंसाया जा रहा है। जिलाध्यक्ष राहुल सिद्धू ने कहा कि फुंका ट्रांसफार्मर 24 घंटे में बदला जाए। जिले में जो भी जर्जर ब...