वाराणसी, नवम्बर 20 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर लगाकर उपभोक्ताओं की समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाए। उपभोक्ता सुविधा और शिकायत निस्तारण सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में हैं, इसलिए प्रत्येक अधिकारी अपनी जिम्मेदारी का पूरी गंभीरता से निर्वहन करें। ये बातें बुधवार को नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने कही। ऊर्जा मंत्री भिखारीपुर स्थित पूर्वांचल डिस्कॉम के सभागार में विभागीय कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने उपभोक्ता हितों, विद्युत आपूर्ति की गुणवत्ता और भविष्य की कार्ययोजनाओं पर विस्तृत चर्चा करते हुए अधिकारियों को समयबद्ध और प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए। कहा कि आपदा बिल राहत योजना 2025-26 प्रदेश सरकार की एक अत्यंत महत्वपूर्ण और जनहितकारी योजना है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया ...