धनबाद, जनवरी 29 -- धनबाद, संवाददाता बिजली से संबधित किसी प्रकार की समस्या के समाधान के लिए जोड़ाफाटक स्थित नया बाजार सब डिवीजन कार्यालय में तीन काउंटर खोले गए हैं। काउंटर का उद्घाटन जीएम अशोक कुमार सिन्हा एवं अधीक्षण अभियंता एसके कश्यप ने किया है। पुराना बाजार, मनईटांड़, धोवाटांड़, धनसार, वासेपुर, पतराकुल्ही, बरमसिया सहित आसपास क्षेत्र के उपभोक्ता अपनी बिजली से संबंधित शिकायत यहां कर सकते हैं। इसमें खासकर नया कनेक्शन, लोड घटाने या बढ़ाने, बिजली बिल में गड़बड़ी सहित अन्य प्रकार की शिकायत की जा सकती है। अधीक्षण अभियंता ने कहा कि यह व्यवस्था पहली बार की जा रही है। विभाग में तीन काउंटर अलग-अलग खोले गए हैं। उपभोक्ता अपनी शिकायत को लेकर संबंधित काउंटर पर जाएंगे। समस्या आने पर समाधान भी जल्द किया जाएगा। इससे उपभोक्ता को राहत मिलेगी। उपभोक्ताओं क...