महाराजगंज, जुलाई 29 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सीएम डैशबोर्ड पर विभिन्न विभागों के प्रगति की समीक्षा के दौरान डीएम संतोष कुमार शर्मा ने बिजली कटौती को लेकर नाराजगी जाहिर की। कहा कि जनता की शिकायतों का निस्तारण तत्काल करें। शिकायतों के लिए उन्होंने अपना सीयूजी नंबर 9454417546 जारी किया। समीक्षा में डीएम ने पीएम सूर्यघर में प्रगति को तेज करने का निर्देश दिया। उन्होंने इस संदर्भ में सभी कर्मचारियों को भी जागरूक करने के लिए निर्देशित किया। कहा कि पीएम सूर्यघर एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिसका उद्देश्य प्रदूषण मुक्त बिजली का उत्पादन सुनिश्चित करना और उपभोक्ताओं पर विद्युत बिल का बोझ कम करना है। बिजली शिकायतों को लेकर कहा कि दिन भर प्राप्त शिकायतों के संदर्भ में विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा की जाएगी। उन्होंने जल जीवन मिशन के संद...