चाईबासा, नवम्बर 9 -- चाईबासा,संवाददाता। जिला विधिक सेवा प्राधिकार पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा के मार्गदर्शन में डीएलएसए चाईबासा के तत्वावधान में झींकपानी, मंझारी और टोटो प्रखंड कार्यालय में 29 नवंबर को विद्युत संबंधी विभिन्न विवादों के निष्पादन के लिए आयोजित होने वाली विशेष लोक अदालत के संबंध में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित होगा। बीडीओ टोंटो ललित कुमार भगत ने बताया कि व्यवहार न्यायालय में 24 से 28 नवंबर तक इससे संबंधित मामलों की प्रतिदिन सुनवाई प्रक्रिया (प्री-सीटिंग)चलेगी। इसमें बिजली विभाग के कर्मचारी भी मौजूद रहेंगे। अधिकार मित्र ननकू मुंडा ने बताया कि शिविर का सभी लोग लाभ उठाएं। मौके पर मुखिया लखन लागुरी, पी एल वी चबरू देवगम , सोमा बोस, संजय निषाद, सुजाता गोप, चायना दत्ता,रवि कांत ठाकुर, जया, सालुका गागराई आदि भी शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्ता...