अमरोहा, नवम्बर 13 -- गजरौला, संवाददाता। बिजली विभाग पर चेकिंग के नाम पर उपभोक्ताओं का शोषण करने का आरोप लगाते हुए भारतीय किसान यूनियन संयुक्त मोर्चा कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को विभागीय अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंपा। समस्याओं का निस्तारण जल्द कराने की मांग की। अधिशासी अभियंता को सौंपे गए ज्ञापन में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश चौधरी ने कहा कि बिजली विभाग चेकिंग के नाम पर उपभोक्ताओं का उत्पीड़न कर रहा है। किसानों से कनेक्शन कराने के नाम पर रिश्वतखोरी की जा रही है। जिन लोगों के डिजिटल मीटर लग चुके हैं, उनके गलत बिल निकालकर वसूली की जा रही है। शेड्यूल के हिसाब से बिजली कटौती भी अधिक की जा रही है। कहा कि उपभोक्ताओं का शोषण जल्द ही रोका जाए। समस्या का समाधान नहीं होने पर कार्यालय का घेराव कर आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी। कहा कि बिजली का न...