बुलंदशहर, मई 29 -- बिजली घर नम्बर चार पर किसान सभा के बैनर तले कार्यकर्ताओं ने बिजली समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन किया। साथ ही अधिशासी अभियंता को शिकायती पत्र सौंपकर जल्दी कार्रवाई की मांग की है। बुधवार को बिजली घर नंबर चार पर किसान सभा के बैनर तले कार्यकर्ता एकत्रित हुए। जहां किसान सभा के जिला उपाध्यक्ष मीरपाल सिंह ने कहा कि आंधी के चलते क्षेत्र में कई स्थानों पर बिजली लाइन और खंभे टूट गए। जिसके चलते अभी भी नलकूपों सहित अन्य स्थानों की बिजली आपूर्ति सुचारू नहीं हो सकी है। उन्होंने बिजली लाइन को ठीक कराने की मांग की। इसके अलावा उन्होंने फुंके ट्रांसफार्मरों को बदलने, ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि करने, गांवों में फैली हाईटेंशन जर्जर लाइनों को बदलने सहित अन्य मांगों को लेकर चर्चा की। साथ ही उनके समाधान की मांग की। वह...