सहारनपुर, अप्रैल 20 -- सहारनपुर विद्युत विभाग से संबंधित क्षेत्रों की समस्याओं को लेकर पार्षदों का एक दल मुख्य अभियंता राजेश कुमार से मिला। मुख्य अभियंता ने पार्षदों की समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया है। कार्यकारिणी सदस्य मंसूर बदर के नेतृत्व में पार्षदों का दल दिल्ली रोड स्थित मुख्य अभियंता कार्यालय पहुंचा। मुख्य अभियंता को दिए पत्र में बताया कि अंबाला रोड बिजलीघर पर दो बड़ी लाईन आ रही है, जिसमें बिड़वी शुगर मिल की 220 लाइन है और पिलखनी 132 सब स्टेशन की लाईन है। इस दोनों लाईन पर सैकड़ों यूकेलिप्टस के पेड़ है जो जरा सी हवा चलने पर टूटकर लाईन पर गिर जाते है। जिससे लाइन ब्रेक डाउन में चली जाती है। पार्षद रईस पप्पू ने ढोलीखाल में विद्युत चेकिंग का मुद्दा उठाया और रात में चेकिंग अभियान नहीं चलाने की मांग की। पार्षद इजहार मंसूरी ने पिलखन...