दरभंगा, सितम्बर 25 -- दरभंगा। जिले के सभी प्रखंडों में 25 सितंबर को विशेष शिविर लगाकर बिजली से संबंधित विभिन्न समस्याओं का ऑन स्पॉट समाधान किया जाएगा। ऊर्जा विभाग के सचिव मनोज कुमार सिंह ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सभी अभियंताओं को इन शिविरों में स्मार्ट मीटर से जुड़ी जानकारी, बिल विवाद का निपटारा, बिल सुधार, नए कनेक्शन की प्रक्रिया, शिकायत निवारण, विद्युत सुरक्षा और उपभोक्ता अधिकारों के बारे में विस्तार से जानकारी देने का आदेश दिया। इस संबंध में और अधिक जानकारी देते हुए विद्युत कार्यपालक अभियंता, दरभंगा शहरी विकास कुमार ने बताया उपभोक्ताओं की सुविधा और जागरूकता के उद्देश्य से 25 सितंबर से 1 अक्टूबर तक दोनों वितरण कंपनियों द्वारा राज्यव्यापी अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान विभिन्न स्तरों पर शिविरों का आयोजन कर उपभोक्ताओं ...