बुलंदशहर, जनवरी 11 -- शहर की बिजली व्यवस्था को सुधारने के लिए पॉवर कॉरपोरेशन ने अब कमर कस ली है। शहरी उपभोक्ताओं को ट्रिपिंग और लो-वोल्टेज जैसी समस्याओं से निजात दिलाने के लिए जल्द ही वर्टिकल सिस्टम मॉडल लागू होने जा रहा है। इस नई व्यवस्था के तहत न केवल अधिकारियों के कार्यक्षेत्र बदलेंगे, बल्कि शिकायतों के निपटारे के लिए सड़कों पर अधिकारियों से लैस मोबाइल वैन भी दौड़ती नजर आएंगी। नई व्यवस्था में एक्सईएन और एसई के कार्यक्षेत्र बांटे जाएंगे। अब तक एक ही अधिकारी पर कई तरह के काम का बोझ रहता था, लेकिन अब कॉमर्शियल, डिस्ट्रीब्यूशन और ट्रांसमिशन के लिए अलग-अलग जिम्मेदारी तय होगी। विभाग का मानना है कि इस कदम से कार्यप्रणाली में पारदर्शिता आएगी और अधिकारियों की जवाबदेही तय हो सकेगी। -चार मोबाइल वैन संभालेंगी मोर्चा शहर की सप्लाई को दुरुस्त रखने क...