मेरठ, अप्रैल 27 -- मेरठ, प्रमुख संवाददाता। शनिवार को शहर के कई इलाकों में आरडीएसएस एवं बिजनेस प्लान के कार्यों के चलते शटडाउन के कारण घंटों बिजली गुल रही। नौचंदी इलाके में शाम को फाल्ट के कारण छह घंटे से अधिक बिजली गुल रही। गर्मी में लोग बिजली-पानी के लिए तरस गए। मंगलपांडे नगर इलाके में बिजली की आंख मिचौली से लोगों को परेशानियां झेलनी पड़ी। जागृति विहार में शनिवार सुबह सात बजे से 9:30 बजे तक बिजली गुल रही। जफर चौधरी ने बताया कि नौचंदी इलाके में शाम करीब तीन बजे बिजली गुल हुई। जो रात नौ बजे तक सुचारू नहीं हुई थी। हालांकि उपकेंद्र रंगोली, हापुड़ रोड एवं शास्त्रीनगर के विभिन्न फीडरों पर सड़क चौड़ीकरण एवं आरडीएसएस कार्य के चलते सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक शटडाउन था। इस कारण इंद्रलोक कॉलोनी, ताला फैक्ट्री, किदवई नगर, करीमनगर गोल मंदिर फीडर प...