चंदौली, मई 22 -- धानापुर, हिन्दुस्तान संवाद। धानापुर ब्लॉक अंतर्गत बुद्धपुर गांव में बिजली की समस्या गर्मी में बढ़ती जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि बिजली विभाग ने 25 केवीए के ट्रांसफार्मर पर 2 किलोवाट के 63 उपभोक्ताओं को कनेक्शन दे रखा है। इससे एक महीने में 8 बार ट्रांसफार्मर जल चुका है। जिसके कारण ग्रामीणों को बिजली नहीं मिल पा रही है। बुधवार को परेशान ग्रामीण सड़क पर उतर आए और विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में हनुमान जी के मंदिर के पास 25 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाया गया है। ओवरलोड होने और क्षमता वृद्धि नहीं किए जाने से कारण पिछले दो महीने से लगातार जल रहा है। कम क्षमता के ट्रांसफार्मर पर ओवरलोड हो जाने के वजह से यहां लगा ट्रांसफार्मर बार-बार खराब हो जा रहा है। ग्रामीणेां का कहना था कि शासन से जले ट...