चतरा, जुलाई 24 -- टंडवा निज प्रतिनिधि टंडवा के सिमरिया चौक में संचालित युको बैंक बिजली की समस्या से जूझ रहा है। इस समस्या के समाधान के लिये बैंक के मैनेजर एन के गिरी ने विभाग को ज्ञापन सौंपा है। पत्र में उल्लेख है कि 11 जूलाई को ट्रांसफर जल जाने के कारण बिजली नहीं आ रही है जिससे बैंक का सुचारू रूप से काम निष्पादन नहीं हो रहा है। यह ट्रांसफर मेन रोड सिमरिया चौक क्षेत्र में स्थित है। ट्रांसफर जल जाने से प्लस टू हाई स्कूल, सभी दूकानदारों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बैंक प्रबंधन ने बिजली विभाग से 63 केवीए के जगह 200 केवीए का नया ट्रांसफर लगाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...