गंगापार, जुलाई 23 -- विकास खंड क्षेत्र उरुवा के रामनगर ग्राम पंचायत की बदहाल विद्युत व्यवस्था को लेकर ग्राम प्रधान संगीता के प्रतिनिधि नीरज सिंह यादव ने सिरसा एसडीओ सत्य प्रकाश मिश्र को एक ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में क्षेत्र की गंभीर बिजली समस्याओं का त्वरित समाधान कराने की मांग की गई है। रामनगर ग्राम पंचायत न केवल उरुवा विकास खंड की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत है, बल्कि यह क्षेत्र का प्रमुख व्यापारिक केंद्र भी है। यहां लगभग 23 हजार की आबादी निवास करती है। पंचायत क्षेत्र में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बाल विकास एवं पुष्टाहार केंद्र, पशु चिकित्सालय, जल निगम इकाई, बैंक, कई कॉलेज, विवाह भवन, मंदिर-मस्जिद जैसे अनेक सार्वजनिक स्थल मौजूद हैं। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नीरज यादव ने बताया कि बारिश के बाद से बिजली आपूर्ति और अधिक खराब हो गई है, जिससे ग्र...