हमीरपुर, नवम्बर 17 -- हमीरपुर, संवाददाता। जिला अस्पताल के पावर हाउस में फाल्ट होने की वजह से सोमवार को अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों के दर्द में इजाफा हो गया। सारा दिन एक्सरे और दूसरी जांचें नहीं हो सकी। मरीज आपूर्ति बहाल होने की प्रतीक्षा करते रहे। अस्पताल में लगे जनरेटर से सिर्फ सीएफएल जलाकर कक्षों में रोशनी की गई। अन्य किसी भी किस्म का लोड लेने वाले उपकरणों को चलाया नहीं गया। जिला अस्पताल के पावर हाउस में कल देर शाम फाल्ट हो गया था। इसके चलते रात से ही यहां की आपूर्ति ठप है। जनरेटर और इन्वर्टर के सहारे ही अस्पताल का काम चलता रहा। सोमवार को अस्पताल खुला तो सुबह से ही मरीजों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। डॉक्टरों से परामर्श लेने के बाद जांच कराने पहुंचे मरीजों को निराशा हाथ लगी। बिजली के अभाव में एक्सरे मशीन सारा दिन ठप रही। ब्लड संबं...