कोडरमा, दिसम्बर 27 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। बिजली की लगातार कटौती से लोगों की परेशानियाँ बढ़ गई हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि क्षेत्र में कभी दामोदर वैली कॉरपोरेशन (डीवीसी) द्वारा लोड शेडिंग के नाम पर और कभी मेंटेनेंस के कारण बिजली आपूर्ति बाधित कर दी जाती है। खासकर गांवों में दिन में कई बार बिजली कटने की स्थिति उत्पन्न हो रही है, जिससे लोगों का दैनिक जीवन और रोजगार दोनों प्रभावित हो रहे हैं। शनिवार को बिजली विभाग ने सूचना दी थी कि सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। हालांकि कुछ इलाकों में थोड़ी देर के लिए बिजली आई, लेकिन लगातार कटौती के कारण ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। ग्रामीणों ने बताया कि कई बार दिन में सिर्फ 4-8 घंटे बिजली देने की सूचना दी जाती है, लेकिन वास्तविकता में बिजली नहीं मिलती। इस...