बागपत, जून 14 -- बिजली संकट से शहर में मच रहे हा-हाकार के बीच 18 घंटे बाद भी बिनोली रोड पर जब आए फाल्ट को ठीक नहीं किया जा सका तो लोगों ने जमकर हंगामा काटा। सूचना पर पहुँचे एसडीओ का घेराव कर खरी खोटी सुनाई गई। हंगामा बढ़ता देख लाइन में आये फाल्ट को ठीक करना शुरू किया गया। दरअसल, बिनोली रोड पर गुरुवार की रात्रि करीब 11 बजे अंडरग्राउंड 11 हजारी विद्युत लाइन में फाल्ट आ गया। रेलवे ओवरब्रिज निर्माण के चलते यहां पर 11 हजारी लाइन को अंडरग्राउंड किया गया हैं। इस फाल्ट के कारण बिनोली रोड ज़ आजादनगर, सूर्यनगर, शिवविहार्ज़ साकेत कालोनी, चौधरी चरणसिंह विहार, सरस्वती विहार समेत दूसरी कालोनियों में विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। कालोनीवासियों डॉ सुनील, रविन्द्र तोमर्ज़ सुभाष कुमार, अरविंद, लोकेश, राजीव कुमार, अनिल कुमार्ज़ सहनसरपाल आदि ने बताया कि वे पॉवर कॉरपो...