लखनऊ, अगस्त 12 -- दुबग्गा में बिजली संकट से त्रस्त लोगों ने सोमवार शाम को हरदोई रोड दुबग्गा ट्रांसमिशन उपकेंद्र का घेराव किया। गुस्साई भीड़ ने बिजली अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सड़क जाम कर दी। बवाल की सूचना पर बिजली अभियंता पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और उग्र भीड़ को शांत कराना चाहा, लेकिन लोग बिजली चालू करने की मांग पर अड़ गये। हंगामा बढ़ने पर कर्मचारियों ने ट्रांसमिशन उपकेंद्र का मुख्य गेट बंद कर दिया। जिस पर कुछ लोग गेट फांदने की कोशिश करने लगे। मौके पर मौजूद अधिशासी अभियंता की लोगों से झड़प हो गई। वहीं सड़क जाम होने से ट्रैफिक बंद हो गया। इससे करीब आधा किलोमीटर तक लंबी जाम हो गया। हालांकि पुलिस ने करीब डेढ़ घंटे बाद आक्रोशित लोगों को शांत कराकर ट्रैफिक जाम खुलवाया। हालांकि देर रात तक बिजली बहाल नहीं हो सकी। वहीं काकोरी...