लखनऊ, जुलाई 6 -- बिजनौर में अंडरग्राउंड केबल फाल्ट के कारण दो दिनों से बिजली संकट झेल रहे लोगों का गुस्सा रविवार को फूट पड़ा। गुस्साई भीड़ ने दोपहर में शारदा नगर उपकेंद्र पर हंगामा किया। बवाल बढ़ने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और उग्र भीड़ को शांत कराया। हालांकि देर रात तक बिजली सप्लाई बहाल नहीं हो सकी। इससे 50 हजार आबादी अंधेरे में डूबी रही। वहीं आशियाना के शक्ति चौराहा उपकेंद्र की 11केवी फीडर ब्रेकडाउन हो गया। वहीं कबीर नगर उपकेंद्र के गोल्ड सिटी में रात आठ बजे से रात 10 बजे तक बिजली गुल रही। बिजनौर के शारदा नगर उपकेंद्र शनिवार सुबह आठ बजे अंडरग्राउंड केबल फाल्ट हो गई। इससे माती, बिजनौर, जालिमखेड़ा, रामसिंहखेड़ा, दुर्गाखेड़ा, अनूपखेड़ा सहित आसपास की लगभग 50 हजार आबादी की बिजली गुल हो गई। बिजली न आने से लोग परेशान हो गये। उपकेंद्र से...