लखनऊ, जुलाई 8 -- बिजली संकट से त्रस्त लोगों ने सोमवार को एफसीआई उपकेंद्र पर हंगामा किया। गुस्साई भीड़ की कर्मचारियों से झड़प हो गई। वहीं बिजनौर के शारदा नगर उपकेंद्र पर लगातार तीसरे दिन भी बिजली संकट को लेकर दिन में कई बार बवाल हुआ। इसके अलावा अम्बेडकर विश्वविद्यालय उपकेंद्र के अंतर्गत औरंगाबाद रायल सिटी के लोगों ने प्रदर्शन किया। लेसा के एफसीआई उपकेंद्र के अंतर्गत दोनागांव में रविवार शाम करीब सात बजे 250 केवीए ट्रांसफार्मर फुंक गया। इससे रातभर बिजली सप्लाई ठप रही। परेशान उपभोक्ताओं ने जूनियर इंजीनियर से लेकर अधिशासी अभियंता तक फोन मिलाया, लेकिन बिजली चालू नहीं हुई। इसके बाद लोगों ने टोल फ्री नंबर 1912 पर शिकायत की, जिसके बाद बिजलीकर्मी सोमवार सुबह 11 बजे ट्रांसफार्मर को दुरुस्त करने पहुंचे, तो गुस्साई भीड़ ने 400 केवीए ट्रांसफार्मर लगाने...