गिरडीह, जून 21 -- झारखंडधाम, प्रतिनिधि। जमुआ में बिजली की लचर व्यवस्था के खिलाफ जन संघर्ष मोर्चा के प्रतिनिधि मंडल ने जिप सदस्य प्रभा वर्मा की अगुवाई में शुक्रवार को गिरिडीह के डीसी राम निवास यादव के कार्यालय कक्ष गिरिडीह में मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बिजली की लचर व्यवस्था को सुदृढ़ करने, 25 केवी के ट्रांसफार्मर की जगह 50 केवी का ट्रांसफार्मर लगाने, श्रावणी मेले को लेकर झारखंडधाम में पेयजल, स्वच्छता और शौचालय का प्रबंध करने की मांग की। साथ ही जमुआ अंचल कार्यालय में अंचल कर्मियों की मनमानी रोकने, सारी ऑफलाइन जमीन को ऑनलाइन करने, दाखिल खारिज का कैम्प लगाने की मांग की। झारखंडधाम प्रबंधन समिति का विस्तार करने, झारखंडधाम के सौंदर्यीकरण करने की भी मांग की गई। प्रतिनिधि मंडल में जिप सदस्य कुमारी प्रभा वर्मा, समाजसेवी दिगम्बर प्रसाद द...