श्रावस्ती, जून 11 -- इकौना,संवाददाता। बिजली के लो वोल्टेज से घरों में लगे पंखे नहीं चल रहे हैं। इस पर उपभोक्ताओं ने बुधवार को विद्युत उप खंड अधिकारी कार्यालय इकौना पर हंगामा कर दिया। लोगों ने एसडीओ मुर्दाबाद के नारे लगाए और समस्या के त्वरित समाधान के लिए ज्ञापन सौंपा। लालबोझी फीडर के ग्रामीण उपभोक्ताओं ने लो वोल्टेज से विद्युत समस्याओं को लेकर एसडीओ इकौना मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए उपकेन्द्र में धरने पर बैठ गए। इस दौरान लालबोझी फीडर के चैनपुर जोरड़ीह, रामपुर लालबोझी भटपुरवा कला गांवों को कटरा फीडर से जोड़ने की मांग की। सवर्ण आर्मी जिलाध्यक्ष मोहित मिश्रा के नेतृत्व में ग्रामीण उपभोक्ताओं ने विद्युत उपखंड अधिकारी कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया। उपभोक्ताओं ने शिकायत की कि लालबोझी फीडर क्षेत्र के ग्राम सभाओं की लो वोल्टेज की समस्याओं को दू...