बदायूं, जुलाई 19 -- बदायूं/मूसाझाग, संवाददाता। नवादा विद्युत उपकेंद्र के आमगांव फीडर में तकनीकी खराबी के चलते पांच गांवों की बिजली तीन दिन से ठप है। सभी गांवों की बिजली व्यवस्था ठीक कराने के लिए ग्रामीणों ने शुक्रवार को कलक्ट्रेट पहुंचकर डीएम को ज्ञापन सौंपा। गांव के लोगों ने बताया कि आमगांव, सोवरनपुर, खुनक, बसंतनगर और लखनपुर गांव के लोग अंधेरे में जी रहे हैं। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि रेलवे अंडरपास बसंतनगर के नीचे से गुजर रही केबल में फॉल्ट आने के कारण बिजली आपूर्ति रुक गई है। बरसात के मौसम में बिजली कटौती ने ग्रामीणों की मुसीबत और बढ़ा दी है। गांव के लोग मोबाइल चार्ज कराने के लिए सोलर पैनलधारकों को 50-50 रुपये दे रहे हैं। घरों में लगे समरसेबल भी बंद पड़े हैं। पानी के लिए उन्हें इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। करौलिया फीडर से सप्लाई देने की ...