बदायूं, अप्रैल 29 -- ग्रामीण क्षेत्र में बिजली संकट से परेशान किसानों ने उपकेंद्र पर नारेबाजी करते हुए हंगामा किया। गुस्साए किसानों ने बिजली समस्या को लेकर अधिशासी अभियंता को जमकर खरी खोटी सुनाई। हंगामें के दौरान उपकेंद्र पर अफरातफरी का माहौल रहा। किसानों ने अधिशासी अभियंता को चेतावनी दी कि जल्द बिजली व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो किसान सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने को बाध्य होंगे। नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में लंबे समय से बिजली संकट बना हुआ है। जिससे किसान परेशान है। बिजली समस्याओं से परेशान गांव पलिया,ऐपुरा,रतनपुर के किसान सोमवार को उपकेंद्र पर पहुंचे और अधिशासी अभियंता से बिजली संकट से निजात दिलाने की मांग की। बिजली संकट से जूझ रहे किसानों ने उपकेंद्र पर नारेबाजी करते हुए जमकर हंगामा किया। इस दौरान अधिशासी अभियंता को किसानों ने जमकर खर...